विदिशा l प्रदेश में गेंहू उपार्जन के लिए घोषित समर्थन मूल्य पर प्रति क्ंिवटल 2250 जारी हुआ है। कैबिनेट की बैठक मंे हुए निर्णय की जानकारी देते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति  एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव ने आज संभागीय वीडियो कांफ्रेसिंग समीक्षा में बताया कि किसान भाईयों को बोनस राशि 125 रूपए प्रति क्विंटल के मान से प्रदाय की जाएगी इस प्रकार पंजीकृत किसानो से गेंहू प्रति क्ंिवटल 2400 रूपए के मान से क्रय कर भुगतान किया जाएगा।

                एनआईसी के व्हीसी कक्ष मंे मौजूद कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहूचनासरसो एवं मसूर की खरीदी के लिए किए गए प्रबंधो पर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोरजिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहूनागरिक आपूर्ति निगम के मार्कफेडकाॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओमंडी सचिव सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।